
सौहार्द की मिसाल पेश करता है ईद मिलन समारोह
समाज को धर्म, जाति, धन के आधार पर बंटने नहीं देंगे: डॉ हसन रज़ा
भारत ऐसा देश है जो सभी धर्मो को अपने गोद मे लिया: स्वामी भविष्यानंद जी महराज
रांची : आपसी भाईचारा सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ईद मिलन समोरह अंजुमन इस्लामिया खिजुरटोला किशुनपुर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद मिलन समारोह का आयोजन छोटानागपुर स्कुल के पास किया गया है.इस सभा की अध्यक्षता डा० हसन रजा चेयरमैन इसलामिक एकेडमी नई दिल्ली ने किया. मुख्य अथिति स्वामी भवेषानंन्द जी महाराज सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम मोराबादी राँची थे. इसमें करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी भावेशनंद जी महाराज, सचिव रामकिशन आश्रम मोराबादी रांची ने सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमें एक-दूसरे के त्यौहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए, क्योंकि ईद जैसे त्यौहार लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है। इस अवसर पर ईद मिलन की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर हसन रजा, अध्यक्ष इस्लामिक अकादमी नई दिल्ली ने उपस्थित सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद मिलन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास करती है। ईद मिलन अनूठी मिसाल पेश करता है। समारोह का मुख्य मकसद है समाज के सभी तबके व समुदाय को आपस में जोड़ना। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुसलमान एक गुलदस्ते की तरह हैं।हमारे बीच सदियों पुराना आपसी सौहार्द की मिठास बरकरार रहनी चाहिए।मंच संचालन अबू तल्हा ने किया. इस ईद मिलन मौक़े पर जावेद इकबाल कनवेनर ईद मिलन समारोह सह सदर अंजुमन इस्लामिया, सचिव मुमताज़ आलम,
सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, रवि कुमार पिंकू, पूर्व अध्यक्ष महावीर मंडल, राधों कुमार, डीन, रामकृष्ण मिशन रांची,देवेंद्रनाथ महतो, संजय कुमार महतो रामबालक प्रसाद, अशोक साहू, दिलीप स्वर्णकार, सीताराम महतो, विजय कुमार महतो, संजय कुमार ठाकुर, राजेंद्र करमाली, रमेश गोप, अवधेश बैठा, अशोक कुमार, दीपक,बलदेव महतो, विनोद महतो, डॉ रुदनारायण महतो, सुखनाथ महतो, डायरेक्टर छोटानागपुर पब्लिक स्कूल,
अशरफ अंसारी, शमीम, कुदूस अंसारी, इम्तियाज़ अंसारी, गफ्फार अंसारी, मुमताज़ अंसारी, साहबुद्दीन अंसारी, शादाब कैशर, सेराज अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.