
कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा जी ने आज रांची शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 1और 2 में विधायक मद से तीन नाली और दो पथ निर्माण का शिलान्यास किया इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि इतनी पुरानी बस्ती वो भी शहर में और विकास से कोसों दूर बस्ती वालो ने विधायक को बताया कि आज पहली बार कोई जनप्रतिनिधि इस मुहल्ले में आए है हमलोग हर जगह रोड नाली के लिए दौड़ लगाए पर कभी काम नहीं हुआ आज आपने विकास का पहला ईट रख दिया है इसपर मान्य विधायक ने कहा की एक सच्चा जनप्रतिनिधि किसी के साथ भेदभाव नहीं करता और अब कांके की जनता 35 वर्षों से बीजेपी की भेदभाव की सोच से बाहर निकली है कांके विधानसभा में विकास होगा बिना भेदभाव किए बिना वोटरों को पहचाने एक जनप्रतिनिधि किसी एक के लिए नहीं बल्कि क्षेत्र के सभी के लिए होता है और क्षेत्र के सभी जगह का विकास किया जाएगा और मै इसका विशेष ध्यान रखूंगा इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि अख्तर अली प्रखंड अध्यक्ष अनिल उरांव वार्ड अध्यक्ष राजेश मुंडा शमशेर आलम नसीम अंसारी तबरेज अंसारी फहीम खान जकाउल्लाह अंजर अहमद नौशाद खान सरफुल अंसारी नईमुल्लाह अंसारी गौरीशंकर मुंडा मनीष अशोक महतो के अलावा सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे