खटंगा,को हराकर लपंगा ने जीता खिताब, शिव शिष्य परिवार,राँची द्वारा जयडीहा पंचायत खेल मैदान बरतुआ, गणेशपुर, गुरगाई में दीदी नीलम आनन्द स्मृति फुटबॉल टुर्नामेंट का फाइनल मैच सरना युनाइटेड लपंगा भुरकुंडा बनाम केपी एल खटंगा बनाम के बीच खेला गया। जिसमें लपंगा ने खटंगा को ट्राब्रेकर में 3-2 से पराजित किया। लपंगा के गोल किपर राहुल टुडु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन रांची के अध्यक्ष बरखा सिन्हा एवं शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन रांची के मुख्य सलाहकार अर्चित आनन्द ने विजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद एवं शिल्ड एवं उप विजेता टीम को 31 हजार रुपये नगद एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया।मौके पर अर्चित आनंद ने कहा कि खेल व्यक्ति के संपूर्ण विकास में सहायक है ,
झारखंड में प्रतिभा असीम है जरूरत है उनको तराशने की ।अवसर पर श्री राजन,श्री परिमल,श्री कुणाल,श्री रामदेव सहित जयडीहा पंचायत के पुर्व मुखिया बिनोद बेदिया, उप मुखिया नीलाम्बर खरवा,पुर्व उप मुखिया नवीन कुमार, पं स सदस्य प्रवेश भोगता, ग्राम प्रधान शंकर करमाली, सचिव बिनोद कुमार महतो,कोषाध्यक्ष रामराज महतो, मिडिया प्रभारी रामप्रसाद सिंह, दीपक नायक, जीवन मुंडा, मोहित करमाली , नीतीश मुंडा, प्रकाश बेदिया, प्रीतम सिंह , प्रदीप बेदिया, दिलेश्वर बेदिया, दिनेश करमाली, कामेश्वर बेदिया, सत्यनारायण मुंडा, रमेश कुमार महतो का सराहनीय भुमिका रहीं।