
रांची; वक्फ तरमीमी बिल के खिलाफ आज रविवार को दोपहर 2 बजे से नया सराय स्थित नूर हसन स्टेडियम में भव्य विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमीर शरिया झारखंड के मुफ्ती अनवर कासमी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बिल के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, उसी तरह आज यहां यह कार्यक्रम आयोजित कर यहां के लोगों ने अपनी जागृति का परिचय दिया है। केंद्र सरकार को यह विधेयक वापस लेना चाहिए, क्योंकि यह विधेयक एक विशेष संप्रदाय को ध्यान में रखकर लाया गया है। उन्होंने कहा कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पंडाग जामा मस्जिद के इमाम मौलाना रिजवी ने कहा कि हम किसी भी हालत में इस बिल को स्वीकार नहीं करते हैं। इस अवसर पर झामुमो नेता मोहम्मद कलाम आजाद, अनवर अहमद, मौलाना खुर्शीद नदवी, मौलाना सज्जाद नदवी, सामाजिक कार्यकर्ता सैयद आलम सहित सैकड़ों पुरुष, महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग हाथों में तख्तियां लेकर चिलचिलाती धूप के बावजूद घंटों मैदान में बैठे रहे।