
रांची। राजधानी के हिनू निवासी समाजसेवी प्रेम शंकर की ओर से माता मनोरमा देवी की स्मृति में सिंह मोड़ के लटमा रोड स्थित ओल्ड एज होम “अपना घर” में वृद्ध महिलाओं के बीच दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपना घर में रहने वाली वृद्ध महिलाओं के बीच चादर, तकिया कवर, तौलिया, फूड पैकेट आदि बांटे गए।
समाजसेवी प्रेम शंकर के पुत्र ऋषभ कुमार ने वृद्ध महिलाओं को दोपहर का भोजन कराया।
इस अवसर पर प्रेम शंकर ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से सुखद अनुभूति होती है। मानव जीवन का उद्देश्य सफल होता है।

वहीं, शहर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता तुषार कांति शीट ने वृद्ध आश्रम की महिलाओं के बीच फल का वितरण किया।
मौके पर श्री शीट ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म है। गरीबों, लाचारों और बेसहारों की सहायता करने के लिए हर इंसान को आगे आना चाहिए। उन्होंने समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों से गरीब व असहाय लोगों की सेवा में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने की अपील की। अपना घर की व्यवस्थापिका सिस्टर एम्मा ने समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया।