मौलाना आजाद कालेज परिसर में रांची के प्रबुद्ध जनों की एक आवश्यक बैठक कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मोख्तार अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कालेज के विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय लिया गया कि कालेज के विकास के लिए पूरी तत्परता से काम किया जाएगा कालेज के लंबित कार्यों को यथासमय पूरा कर लिया जाएगा कालेज भवन रखरखाव एवं शैक्षणिक प्रगति के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई कालेज के सचिव श्री इम्तियाज अली और प्राचार्य डाॅ० परवेज़ अख्तर ने कालेज के वर्तमान स्थिति पर अपना रिपोर्ट दिया जिसपर सभी ने सहमति जताते हुए अपने अपने सलाह दिए बैठक में कालेज भवन निर्माण, कालेज के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा, बाधक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा एवं अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर भी निर्णय लिए गए
बैठक में अंजुमन इस्लामिया, रांची और मौलाना आजाद कालेज प्रबंधन के समिति के अध्यक्ष श्री मोख्तार अहमद, कालेज के सचिव श्री इम्तियाज अली, प्राचार्य डाॅ० परवेज़ अख्तर, पूर्व पार्षद मो० असलम, संस्थापक सदस्य श्री अमान, अब्दुल खालिक नन्हू,अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के सचिव श्री मो० अनवर हुसैन अन्नु श्री सन्नी, अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के संयुक्त सचिव श्री नदीम इकबाल, श्री बाबू इमरान,श्री लतिफ आलम, श्री एहसान, श्री आरजू, श्री हारुन, श्री अतीकु उर रहमान, श्री नौशाद आलम सहित अनेक समाज सेवी, बुद्धिजीवी, एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे उक्त जानकारी प्राचार्य डाॅ० परवेज़ अख्तर ने दी